2009-01-24 12:53:05

मीडिया का लक्ष्य मित्रता और मानव का कल्याण : महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो चेली


वाटिकन सिटी, 24 जनवरी, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का मीडिया के सम्बध में युवाओं को दिया गया संदेश युवाओं के लिये  मीडिया के प्रयोग में मार्गदर्शन का कार्य करेगा।
उक्त बातें महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो चेली ने  उस समय कहा जब वे 43वें विश्व संप्रेषण दिवस के लिये संत पापा के दिये गये संदेश पर टिप्पणी कर रहे थे। सामाजिक संप्रेषण के लिये बने परमधर्मपठीय समिति के अध्य़क्ष महाधर्माध्यक्ष चेल्ली ने बताया कि विश्व मीडिया दिवस की विषय वस्तु है नयी तकनीकि :  आपसी सम्मान, वार्ता और नये रिश्तों का प्रसार।
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत पापा के इस सभा में जितने मीडिय़ा कर्मियों की जमात थी ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था। 
उन्होंने कहा कि यह निश्चय ही एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने संत पापा के संदेश के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि संत पापा का संदेश भी बहुत ही प्रभावपूर्ण था।
उन्होंने  कहा संत पापा ने इस बात को स्वीकार किया है कि मीडिया जगत् की नयी तकनीकि ने लोगों को एक दूसरे के बहुत करीब ला दिया है और लोगों को एक ऐसी सुविधा दी है कि लोग इससे एक-दूसरे से विभिन्न स्तर में मित्रता कायम कर सकते हैं।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इससे सार्वजनिक हितों को बढ़ावा मिलेगा।
महाधर्माध्यक्ष ने इस बात की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा कि जौभि के मीडिया के क्षेत्र में नयी तकनीकि के कारण नयी क्रांति आ जाने से इसने लोगों को करीब ला दिया है और यही इसका लक्ष्य भी होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि हम यह ध्यान दें कि मीडिया मानव को मानव से दूर न करें या मानव की मर्यादा से लोगों को न  भटकायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.