2009-01-23 16:32:30

43 वें विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस हेतु संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के संदेश की प्रकाशना


43 वें विश्व सामाजिक सम्प्रेषण दिवस हेतु संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के संदेश की प्रकाशना 23 जनवरी को की गयी जिसका शीर्षक है- नई तकनीकियाँ नये संबंध - सम्मान, संवाद और मित्रता की संस्कृति का प्रसार। अपने संदेश में संत पापा ने विश्व के सामने स्वतंत्र संवाद और जनसंचार सम्प्रेषण के लिए डिजिटल तकनीकियों और इलेक्ट्रोनिक साधनों द्वारा उपलब्ध क्षमता और अवसर को रेखांकित किया है। नवीन डिजिटल युग और परिदृश्य लोगों को एक दूसरे के मूल्यों, परम्पराओं और संस्कृतियों को जानने और साक्षात्कार करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस प्रकार के साक्षात्कार फलप्रद होंगे जब एक दूसरे को सम्मान सहित ध्यानपूर्वक सुना जाये और उचित तरीके से अभिव्यक्त किया जाये। संदेश में कहा गया है कि संभावनाओं के बाजार में स्वयं को मात्र उपभोक्ता के रूप में देखने नहीं दें जहाँ चयन स्वयं वस्तु बन जाती है और निजी अनुभव सत्य का स्थान ले लेते हैं। संत पापा ने काथलिक युवाओं का आह्वान किया है कि डिजिटल दुनिया में काथलिक विश्वास का साक्ष्य प्रस्तुत करें। संचार सम्प्रेषण के साधनों के अत्यधिक प्रयोग के खतरे को देखते हुए संत पापा ने आराम, मौन, एकांत और चिंतन के लिए समय निकालने की जरूरत पर बल दिया है। उनकी कामना है कि डिजिटल सम्प्रेषण के कार्य़ों में संलग्न लोग अपने कार्यों द्वारा सदैव मानव प्राणी के मूल्य और मानव मर्यादा का प्रसार करने का प्रयत्न करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.