2009-01-21 12:28:24

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने आशा व्यक्त की कि अमरीकी जनता अपने आध्यात्मिक मूल्यों की पुनर्खोज कर सकेगी


अमरीका के नये राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण के उपलक्ष्य में मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनके नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर हार्दिक बधाईयाँ अर्पित कीं। सन्देश में सन्त पापा ने शुभकामना व्यक्त की कि आर्थिक संकट के इस कठिन दौर में अमरीकी लोग अपने आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों की पुनर्खोज कर सकेंगे।

मंगलवार को वॉशिंगटन में अमरीका के नव राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के 44 वें राष्ट्रपति रूप में शपथ ग्रहण की। नये राष्ट्रपति को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देकर सन्त पापा ने याचना की कि सर्वशक्तिमान् ईश्वर, ज़िम्मेदारियों के निर्वाह हेतु उन्हें प्रज्ञा, विवेक एवं शक्ति का वरदान प्रदान करें।

सन्त पापा ने लिखाः "आपके नेतृत्व में अमरीकी लोग अपनी प्रभावशाली धार्मिक एवं राजनैतिक धरोहर में, न्याय और स्वतंत्रता पर आधारित समाज के निर्माण के लिये आवश्यक आध्यात्मिक मूल्यों एवं नैतिक सिद्धान्तों की पुनर्खोज कर सकें, ऐसा समाज जो मानव मर्यादा एवं समानता से चिह्नित हो तथा जहाँ प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से, निर्धनों और उन लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाये जिनकी कोई आवाज़ नहीं है।"

सन्त पापा ने आशा व्यक्त की कि "उस समय जब सम्पूर्ण विश्व में हमारे अनेक भाई बहन निर्धनता, भुखमरी और हिंसा के अभिशाप से मुक्ति के लिये उत्कंठित हैं, मैं विनती करता हूँ कि आप विभिन्न देशों के बीच समझदारी, सहयोग एवं शांति को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प में सुदृढ़ बनेंगे ताकि सब लोग जीवन के उस प्रीति भोज में भाग ले सकें जो प्रभु ईश्वर ने सम्पूर्ण मानव परिवार के लिये तैयार किया है।

राष्ट्रपति महोदय, उनके परिवार तथा अमरीका की समस्त जनता पर आनन्द और शांति की आशीष का आव्हान कर सन्त पापा ने अपना शुभकामना सन्देश समाप्त किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.