2009-01-20 12:57:09

नई दिल्लीः अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन की भारतीय शाखा द्वारा सौ करोड़ रुपये की योजना घोषित


अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन "कारितास" की भारतीय शाखा ने देश निर्माण में लोगों की भागीदारी को बेहतर बनाने के लिये सौ करोड़ रुपये के कार्यक्रम की घोषणा की है। किसी ग़ैरसरकारी संगठन द्वारा घोषित यह अब तक का सर्वाधिक विशाल कार्यक्रम है।

19 तथा 20 जनवरी को बैंगलोर में कारितास की राष्ट्रीय आम सभा सम्पन्न हुई। इससे पूर्व भारत में कारितास के कार्यकारी निर्देशक फादर वरगीज़ मट्टामाना ने एक पत्रकार सम्मेलन में कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा था कि उक्त धनराशि का उपयोग सम्पूर्ण भारत में सेवारत कारितास के कार्यालयों के माध्यम से विभिन्न पहलों के लिये किया जायेगा जिनमें सूचना पाने का अधिकार, जलवायु परिवर्तन और विकास तथा स्थानीय प्रशासन में लोगों की भागीदारी के प्रति चेतना जागरण अभियान सम्मिलित है।

फादर वरगीज़ मट्टामाना ने बताया कि कार्यक्रम भारत के 160 काथलिक धर्मप्रान्तों में कार्यरत कारितास के कार्यालयों तथा उन स्वयंसेवी एवं ग़ैरसरकारी संस्थाओं के नेतृत्व में संचालित किया जायेगा जो धर्म और जाति का भेदभाव किये बिना लोककल्याण को समर्पित हैं। फादर ने बताया कि अच्छे प्रशासन पर कन्नड़ भाषा में एक पुस्तक भी तैयार की जा रही है जिसे अन्य भाषाओं में भी अनूदित किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.