2009-01-19 20:38:43

एकता के सूत्र में बँधकर सुसमाचार का प्रचार करें – संत पापा


वाटिकन सिटी, 19 जनवरी, 2009। संत पापा ने कहा है कि यह यह समय प्रार्थना विचार और मेल मिलाप का समय है।

उक्त बातें संत पापा ने उस समय कहीं जब वे फिनलैंड के संरक्षक संत हेनरिक के पर्व दिवस को मनाने के लिये आये फिनलैंड से आये तीर्थयात्रियों को संबोधित करते कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि यह सप्ताह एकता सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसका विषय वस्तु को संत एजेकियेल की किताब से ली गयी है जहाँ पर ईश्वर कहते हैं कि वे सब आपके द्वारा एक हो जायें।

उन्होंने आगे कहा कि अन्तरकलीसियाई एकता के इस युग में ईश्वर हमें आमंत्रित कर रहे हैं कि हम ईसा मसीह के द्वारा एकता के सूत्र में बंध जायें और हर प्रकार के विभाजनों से बज कर पूर्ण स्वतंत्रता के लिये कार्य करें।

उन्होंने तीर्थयात्रियों को इस बात की भी याद दिलाया कि फिनलैंड इस वर्ष काथलिक लूथरन वार्ता घोषणा पत्र का दसवीं वर्षगाँठ मना रहा है।

संत पापा ने कहा कि पौलिन साल में तीर्थयात्रा करना और ही अर्थपूर्ण हो गया है क्योंकि संत पौल कहा करते थे कि हमारी एकता ठीक उसी प्रकार से हो मानो कि हम ख्रीस्त के शरीर के अंग बन गये हैं।

संत पापा ने यह भी आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में काथलिक कलीसिया दुसरी कलीसिया के साथ अपना संबंध गहरा करेगी।

फिनलैंड की कलीसिया सदा ही इसे मजबूत करने के लिये कार्य करती रही है और वे आशा करते हैं कि ईश्वर उनके इस काम के लिये पवित्र आत्मा की उँजियाला भेजेंगे ताकि एकता के सूत्र में बँधकर सुसमाचार का प्रचार किया जा सके.








All the contents on this site are copyrighted ©.