2009-01-19 20:37:02

अगला परिवार सम्मेलन सन् 2012 में इटली के मिलान में सम्पन्न होगा


मेक्सिको सिटी, 18, जनवरी 2009। मेक्सिको में सम्पन्न परिवार सम्मेलन के अंत में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने यह घोषणा की कि अगला परिवार सम्मेलन सन् 2012 में इटली के मिलान में सम्पन्न होगा।

संत पापा ने उक्त आशय की जानकारी उस समय दी जब वे जब वे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल आवर लेडी ऑफ गुडालूपे  में पाँच दिवसीय छठे परिवार सम्मेलन के समापन समारोह में एकत्रित हज़ारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने बताया कि मिलान में आयोजित होने वाले सातवें विश्व परिवार सम्मेलन की विषय वस्तु होगी परिवार, श्रम और महोत्सव।

संत पापा ने स्पैनिश भाषा में बोलते हुए कार्डिनल दियोनिजी तेतामांजी  के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखायी और कहा कि उन्होंने सहर्ष इस बात को स्वीकार किया कि वे अगले परिवार सम्मेलन को भली-भाँति सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाएँगे।

संत पापा की घोषणा के बाद परिवार के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एन्नियो एनतोनेल्ली ने कहा कि यह सम्मेलन बसंत काल में सम्पन्न होगा।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इसी समय राजा कोन्सतनतिन के द्वारा दिया गया प्रसिद्ध मिलान आज्ञापत्र का 1 हजार सात सौवा वर्ष पूरा हो जायेगा। इसी राजाज्ञा के द्वारा पूरे रोमन साम्राज्य में  धार्मिक स्वतंत्रता दी गयी।

कार्डिनल एनतोनेल्ली ने आशा व्यक्त की है कि यह एक ऐसा अवसर होगा जब हम अंतरधार्मिक वार्ता और धार्मिक स्वतंत्रता के लिये उत्साह पूर्वक कार्य कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि संत पापा जोन पौल द्वितीय ने  विश्व परिवार सम्मेलन मनाने की परंपरा उस समय आरंभ की जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने  सन् 1994 को परिवार वर्ष घोषित किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.