2009-01-16 17:01:15

यूरोप और अमरीका के धर्माध्यक्षों ने गाजा में जारी हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया


यूरोप और अमरीका के धर्माध्यक्षों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के नेताओं से आग्रह किया है कि वे पवित्र भूमि में जारी हिंसा के चक्र को तोड़ने के लिए सहायता करें। उन्होंने विश्व सुदाय से कहा है कि वे न केवल वर्तमान संघर्ष को समाप्त करें और मानवीय राहत सहायता पहुँचायें बल्कि इस्राएलियों और फिलिस्तिनियों के बीच संघर्ष को समाप्त करने हेतु स्थायी समाधान पाने में मदद करें। पवित्र भूमि के ईसाईयों की सहायता करने के लिए वाटिकन के आग्रह पर सन 1998 में स्थापित यूरोप और अमरीका धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की समन्वय समिति के सदस्यों ने एक सप्ताह तक पविश्र भूमि का दौरा करने के बाद 15 जनवरी को एक प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित किया। समन्वय समिति द्वारा जारी अंतिम वक्तव्य में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकता में बँधकर इस्राएलियों और फिलिस्तिनियों पर दबाव बनाने का आग्रह किया गया है ताकि इस्राएलियों को शांति और सुरक्षा मिले तथा फिलिस्तिनियों के लिए स्थायी देश की रचना हो सके। अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष और तुकसन के धर्माध्यक्ष जेराल्ड एफ किकानास ने काथलिक समाचार सेवा से कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोग दोनों पक्षों के चिंतनों और आकांक्षाओं को समझें, एक पक्ष को पीड़ित और दूसरे को गलती करनेवाले के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।








All the contents on this site are copyrighted ©.