2009-01-15 16:48:56

पारिवारिक मूल्यों के टूटने से अपराध और सामाजिक समस्याएँ बढ़ रही हैं


मेक्सिको सिटी में परिवारों के 6 वाँ विश्व सम्मेलन का शुभारम्भ 14 जनवरी को हुआ जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 14 से 18 जनवरी तक सम्पन्न हो रहे इस सम्मेलन का शीर्षक है- परिवार- मानवीय और ख्रीस्तीय मूल्यों की शिक्षिका। मेक्सिको के राष्ट्रपति फेलिपे कालदेरोन ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पारिवारिक मूल्यों के टूटने से अपराध और सामाजिक समस्याएँ बढ़ रही हैं। संघर्षों में मारे जानेवाले अधिकांश युवा होते हैं जो एकल परिवारों से अलग रहे हैं या जिन्हें सुरक्षित पारिवारिक माहौल नहीं मिला। इसका परिणाम पूरी तरह मूल्यों की कमी होता है। राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि परिवारों के पूर्ण विकास को संभव बना सकें इसके लिए आर्थिक, सामाजिक, सार्वजनिक, न्यायिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सुरक्षा की परिस्थितियाँ बनाना सरकार का दायित्व है। मेक्सिको सिटी के महाधर्माध्यक्ष नोरबेरतो रिवेरो कारेरा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के हमलों का शिकार हो रहे परिवार रूपी संस्थान को मान्यता प्रदान करना और सहायता देना सर्वोत्तम सेवाओं में से है जिसे सार्वजनिक हित तथा मानव और समाज के सच्चे विकास हेतु अर्पित किया जा सकता है।







All the contents on this site are copyrighted ©.