2009-01-14 11:57:20

वाटिकन सिटीः इटली के रब्बियों ने बेनेडिक्ट 16 वें पर विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया


इटली के रब्बियों ने कहा है कि वे यहूदी धर्म पर काथलिक कलीसिया द्वारा मनाये जानेवाले वार्षिक समारोह का बहिष्कार करेंगे क्योंकि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें काथलिक यहूदी वार्ता में विकास को अवरुद्ध कर रहे हैं। उक्त समारोह प्रतिवर्ष 17 जनवरी को मनाया जाता है।

इताली शहर वेनिस के प्रमुख रब्बी एलिया एनरीको रिक्केत्ती ने सन्त पापा द्वारा पास्का सप्ताह के दौरान उस प्रार्थना की पुनर्प्रस्तावना को अनुचित बताया जो प्राचीन लातीनी याग में प्रयुक्त होती थी। इस प्रार्थना में यहूदियों के मनपरिवर्तन के लिये याचना निहित है जिसे यहूदी अपना अपमान मानते हैं।

इटली में प्रकाशित येसु धर्मसमाजी पत्रिका पोपोली के एक अभिलेख में रब्बी रिक्केत्ती ने कहा कि इटली के यहूदियों का मानना है कि उक्त प्रार्थना तथा इसकी पुनर्प्रस्तावना के बाद कुछेक काथलिक धर्माधिकारियों द्वारा दिये वकतव्य यहूदियों के प्रति उस सम्मान का अभाव दर्शाते हैं जो आपसी वार्ता के लिये आवश्यक था।

उन्होंने कहा कि यदि इसके साथ वार्ता पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अन्तिम स्थिति को भी जोड़ दिया जाये जिसमें वे ख्रीस्तीय धर्म की श्रेष्ठता की पुष्टि करते हैं तो विगत 50 वर्षों से जारी काथलिक यहूदी वार्ता निरर्थक हो जाती है।

मंगलवार को उक्त लेख की प्रकाशना के बाद इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष विन्चेन्सो पालिया ने आन्सा समाचार से कहा कि काथलिक यहूदी सम्बन्ध का इतिहास यूँ ही नहीं मिटाया जा सकता।








All the contents on this site are copyrighted ©.