2009-01-10 13:51:31

हिंसा से समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता- महाधर्माध्यक्ष केली


बेथलेहेम, 9 जनवरी, 2009। लीवरपुल के महाधर्माध्यक्ष केली ने कहा है कि हम हिंसा से समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता है।

लीवरपुल के धर्माध्यक्ष पैट्रिक केली आज बेतलेहेम पहुँच रहे हैं । उक्त बातें उन्होंने उस समय कहा जब वे ग़ज़ा पर इस्राएली आक्रमण के बारे में टिप्पणी कर रहे थे।

महाधर्माध्यक्ष के साथ एक विशेष प्रतिनिधिमंडल भी ग़ज़ा पहुँच रहा है जो मध्य पूर्वी राज्यों में वृहस्पतिवार तक रहेंगे।

इस प्रतिनिधिमंडल में कनाडा इंगलैड फ्रांस, जर्मनी, इटली स्पेन, आयरलैंड स्वीटजरलैंड और अमेरिका के धर्माध्यक्ष भी शामिल हैं।

महाधर्माध्यक्ष केली ने कहा है कि ग़जा़ में चल रहे संकट की जड़े गहरी हैं पर आज इस बात को प्राथमिकता देनी चाहिये कि हिंसा का अंत हो।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया है कि हिंसा तो एक बड़ी बुराई तो है ही पर अगर यह और भी निन्दनीय है यदि यह हिंसाग्रस्त निर्दोषों को मदद भी न करने दे।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेता यह देखें कि शांति व्यवस्था ही उनकी प्राथमिकता हो।

इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष ने फिलीस्तीन और ग़ज़ा के लोगों के प्रार्थना भी की और कहा कि वे संत पापा के उन बातों का जोरदार समर्थन करते हैं कि समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाये।










All the contents on this site are copyrighted ©.