2009-01-10 13:47:38

परिवार मानवीय और ख्रीस्तीय गुणों की पाठशाला है – कार्डिनल अन्तोनेली


वाटिकन सिटी, 10 जनवरी, 2009। परिवारों के लिये बनी परमधरमपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अन्तोनेली ने कहा है कि आधुनिक परिवार कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं फिर मेक्सिको में परिवार ही समाज का आधार है।

उक्त बातें कार्डिनल ने उस समय कहीं जब वे 14 जनवरी से आरंभ होने वाले छठवें अंतरराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। परिवारों को मजबुत करने के लिये आयोजित इस सम्मेलन की विषय वस्तु है " परिवार मानव और ख्रीस्तीय गुणों का प्रशिक्षक "

जेनित समाचार सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन में विश्व के 30 कार्डिनल और 200 धर्माध्यक्षों सहित परिवार को सुदृढ़ करने में लगे अनेक प्रतिनिधियों भाग लेंगे। इस सम्मेलन में संत पापा के सेक्रटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने पोप के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे।

समाचार के अऩुसार वे 18 जनवरी को संत मरिया के प्रसिद्ध तीर्थस्थल आवर लेडी ऑफ गुडालुपे में सम्मेलन के समापन समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे।

कार्डिनल अन्तोनेलि ने संवाददाता सम्मेलन मे बोलते हुए कहा कि परिवार सदैव से ही समाज का सेवा और सहयोग का मुख्य संगठन रहा है और यह अपनी भूमिका सदा ही निभाता रहेगा।

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आज का परिवार व्यक्तिवाद और उपभोक्तावाद की चुनौतियाँ झेल रहा है इसलिये आज जरुरत है कि माता-पिता अपने बच्चों का सही मार्ग दर्शन करें।

उन्होंने कहा कि माता-पिता का कर्त्तव्य है कि वे अपने बच्चों का विश्वास मजबूत करें। यह तब ही संभव होगा जब बच्चे अपने माता-पिता से ख्रीस्तीय गुणों को सीखेंगे।

कार्डिनल ने इस बात पर बल दिया कि बच्चे ईमानदारी सहयोग और दूसरों को सम्मान देना परिवार में ही सीखते हैं। परिवार ही वह पाठशाला है जहाँ से वे सब मानवीय गुणों को सीखते हैं और अपने जीवन में विकास करते हैं।

कार्डिनल ने कहा कि लोग गर्भपात, तलाक और सुखमृत्यु के संबंध दिगभ्रमित न हों और जीवन की रक्षा को सर्वोच्च महत्व दें।

उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न विरोधों के बावजूद काथलिक कलीसिया जीवन की रक्षा के लिये कार्य करता रहेगा।


"








All the contents on this site are copyrighted ©.