2009-01-10 13:40:42

काथलिक फादर रिचर्ड जोन न्युहाउस तेजस्वी ईशशास्त्री और प्रखर लेखक: राष्ट्रपति जॉर्ज बुश


न्यूयार्क, 9 जनवरी, 2009 । अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि विश्व ने एक तेजस्वी ईशशास्त्री और प्रखर लेखक फादर रिचर्ड जोन न्युहाउस को खो दिया है । फादर रिचर्ड ' इन्सपिरेशनल लीडर ' और डियर फ्रेंड ' पत्रिका के संस्थापक संपादक रहे थे।

कैंसर पीड़ित 72 वर्ष फादर रिचर्ड की आयू में न्युयार्क में गुरुवार
8 जनवरी को हो गयी। अपने संवेदना संदेश में राष्ट्रपति बुश ने कहा कि फादर से बुश और उनकी धर्मपत्नी दोनों अत्यन्त दुःखी हैं।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वे धर्मगुरु होने के साथ ही एक अच्छे मित्र और सलाहकार भी थे। वे उनके योगदान के लिये सदा ही आभारी बने रहेंगे।

राष्ट्रपति के साथ ही अनेक गण मान्य लोगों और जीवन-रक्षा संबंधी शिक्षा देने के लिये कार्यरत बुद्धिजीवियों ने फादर की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की है ।

महिलाओं और जीवन रक्षा के लिये के लिये कार्य करने वाली संगठन की अध्यक्षा क्राइस्ट सलाएटरी ने कहा है कि फादर रिचर्ड न्युहाउस अमेरिका में काथलिक कलीसिया के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फादर काथलिक विश्वास के रक्षक विचारक और प्रखर लेखक थे। उनकी मृत्यु अमेरिका की काथलिक कलीसिया के लिये एक अपूरणीय क्षति है।

फादर न्युहाउस की दफन क्रिया न्युयार्क में मंगलवार 13 जनवरी को सात बजकर तीस मिनट में सम्पन्न होगी।

फादर न्युहाउस ने अनेक किताबें भी लिखी हैं । " कैथोलिक मैटर्स कन्फूजन कन्ट्रोभर्सी एंड स्पेलेन्डर ऑफ ट्रूथ " उनकी अन्तिम किताब है जिसे उन्होंने सन् 2006 में प्रकाशित किया था।











All the contents on this site are copyrighted ©.