2009-01-07 13:03:17

वाटिकन सिटीः बच्चों को सुरक्षा एवं विकास का अधिकार है, बेनेडिक्ट 16 वें


रोम में मंगलवार को, प्रभु प्रकाश महापर्व के उपलक्ष्य में, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बच्चों का विशेष स्मरण किया और कहा कि सुरक्षा एवं विकास के अधिकारों से बच्चों को वंचित न किया जाये।

कान्गो गणतंत्र के सशस्त्र दलों से सन्त पापा ने अपील की कि वे पकड़े गये बच्चों को शीघ्रातिशीघ्र रिहा कर दें। उन्होंने कहा कि अमानवीय बर्बरता के कर्ताओं का वे आव्हान करते हैं कि सभी अपहृत बच्चों को वे उनके परिवारों को लौटा दें ताकि उन्हें सुरक्षा और विकास से सम्पन्न भविष्य मिल सके जो उनका अधिकार है।

सन्त पापा ने कहा कि सन् 2009 में बच्चों के अधिकारों पर जारी घोषणा पत्र की 20 वीं वर्षगाँठ की पृष्ठभूमि में बच्चों के विरुद्ध इस प्रकार के कृत्य और भी अधिक निन्दनीय हैं। अन्तर राष्ट्रीय समुदाय का सन्त पापा ने आव्हान किया कि सम्पूर्ण विश्व में बाल्यकाल की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिये वह उक्त घोषणा पत्र के प्रति अपने समर्पण को नवीकृत करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.