2009-01-05 12:57:21

ईश्वरीय कृपा और लोगों की प्रार्थनाओं पर पूरा भरोसाः कार्डिनल ऑस्वाल्ड


मुम्बई, 5 जनवरी, 2009। मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने कहा है कि वे कैंसर की बीमारी से वे शीघ्रता से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं इसमें ईश्वरीय कृपा और लोगों की प्रार्थनाओं का विशेष योगदान रहा है।
कार्डिनल ने कहा कि उन्हें प्रार्थना पर पूरा भरोसा है। प्रार्थना कभी असफल नहीं होता है। उन्होंने उकान समाचार को बताया कि उनके लिये मुम्बई महाधर्मप्रांत के हज़ारों लोग प्रार्थना तो कर ही रहे हैं पूरे विश्व के लोग भी उनके लिये विशेष प्रार्थनायें कर रहें हैं।
उनके डॉक्टरों ने भी इस पर आश्यर्य दिखायी है कि कार्डिनल अपेक्षा से तेज गति से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि कार्डिनल ने 24 दिसंबर को अपना 64वाँ जन्म दिवस मनाया है। उन्होंने बताया कि जब यह पता चला कि उन्हें कैंसर हो गया है तब उनके इलाज के लिये 19 दिसंबर को उनकी शल्य चिकित्सा की अमेरिका का वाशिंगटन अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। और तब से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थनायें चढ़ायी जा रहीं हैं।
मुम्बई महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर चरनघाट ने बताया कि कार्डिनल अपने स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही अपने काम पर वापस लौट आये हैं और लोगों को अपनी सेवायें देने लगे हैं।
कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस ने लोगों को उनकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे लोगों की प्रार्थनाओं के लिये उनके प्रति कृतज्ञ हैं और लोगों को आमंत्रित करते है कि वे सदा ही ईश्वर से याचना करते रहें और उनके सब वरदानों के लिये ईश्वर को धन्यवाद देते रहें।








All the contents on this site are copyrighted ©.