2009-01-02 13:37:20

युवा दिवस ने क्रांतिकारी परिवर्त्तन लाये :कार्डिनल पेल्ल


सिडनी, 2 जनवरी, 2009। सिडनी के महाधर्माध्यक्ष जोर्ज पेल्ल ने कहा है कि पिछले वर्ष सिडनी में आयोजित विश्व युवा दिवस ने युवाओं में बहुत परिवर्त्तन लाये हैं। इस ऐतिहासिक घटना से कई लोगों के मन परिवर्त्तित हुए हैं और कई युवाओं के मन-दिल में पुरोहित बन कर लोगों की सेवा करने की इच्छा जगी है।

कार्डिनल ने आगे कहा कि कई युवा पल्ली पुरोहितों के पास जा रहे हैं और उनसे इस बात को प्रकट कर रहे हैं कि वे पुरोहित बनना चाहते हैं। न केवल युवाओं में पर आम रूप से लोगों में एक धार्मिक जागरुकता आ गयी है।

उन्होंने बताया कि अब कई लोग आध्यात्मिक साधना और अन्य धार्मिक कार्यों में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने लगे हैं।

कार्डिनल ने विश्व युवा दिवस के प्रभावों को बताते हुए कहा है कि इससे वहाँ के आदिवासियों की ओर भी लोगों का ध्यान खिंच गया है। कई पल्लियों में आदिवासियों के लिये स्कूलों की व्यवस्था की गयी है ताकि वे वहाँ पर मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की है कि एक समिति का गठन किया जायेगा जिसका दायित्व होगा कि आदिवासियों के बच्चों के कल्याण के लिये कार्ययोजना बनायें और उनके विकास के लिये कार्य कर सकेँ।








All the contents on this site are copyrighted ©.