2008-12-30 10:16:23

संयुक्त राष्ट्र संघ ने गज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग की


संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने गज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की अपील की है। उन्होंने पश्चिम एशिया व विश्व के शीर्ष नेताओं से अनुरोध किया है कि इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को खत्म करने में वे मदद करें तथा बातचीत को प्रोत्साहित करने का प्रयास करें।

श्री बान की मून ने सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि गज़ा पर इस्राइल द्वारा तीसरे दिन की बमबारी में 62 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 360 लोगों के प्राण गये हैं तथा लगभग 1400 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों ने पर्याप्त काम नहीं किया है।


मिस्र के काहिरा शहर में आपात बैठक के लिये बुधवार को एकत्र होनेवाले अरब देशों के विदेश मंत्रियों से संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपील की कि वे तेजी से और निर्णायक तरीके से कार्रवाई करें ताकि गज़ा पर इसराएली हमलों को रोका जा सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.