2008-12-29 12:42:10

संपूर्ण मध्य पूर्व में हज़ारों लोगों का ग़ज़्ज़ा में इस्रायली हमलों के विरोध में प्रदर्श


गाजा सिटी, 28 दिसंबर, 2008। संपूर्ण मध्य पूर्व में इस्रायल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में हमास उग्रवादी दल पर किए जा रहे इस्रायली हमलों का विरोध किया ।

मिस्र, इराक़, जोर्डन, लेबनौन, सीरिया और यमन में बड़े प्रदर्शन किए गए । कुछ प्रदर्शनकारियों ने इस्रायल और उसके घनिष्ठ मित्र अमरीका के झंडे जलाए और दोनों देशों पर आतंकवाद में उलझने के आरोप लगाए ।

कुछ प्रदर्शनकारियों की यह मांग भी थी कि अरब राष्ट्रों के नेता ग़ज़्ज़ा में इस्रायली हमलों पर और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करें । शुक्रवार को अरब लीग की क़तर में ग़ज़्ज़ा के बारे में आपत्कालीन शिखर सम्मेलन करने की योजना है ।

लैबनौन की राजधानी बेरूत में कुछ प्रदर्शनकारियों ने मिस्री दूतावास पर पथराव किया क्योंकि उन्हें लगा कि मिस्र ग़ज़्ज़ा की स्थिति पर अधिक ध्यान नहीं दे रहा है । भीड़ को तितर बितर करने के लिए लैबनौनी सैनिकों ने आंसू गैस छोड़ी ।

इस्रायल के एक और मित्र देश, तुर्की ने, शांति के लिए एक और धक्का कह कर इस्रायली हमलों की निंदा की ।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनातोलिया ने रेसप तैय्यिप एरदोगन के हवाले से कहा कि उन्होंने भी उस यहूदी राष्ट्र पर “अनुपातहीन तरीक़े से शक्ति के इस्तेमाल” का आरोप लगाया ।








All the contents on this site are copyrighted ©.