2008-12-29 12:50:03

मेक्सिको में अगले महीने जनवरी 13 से 18 तक छटवें अन्तरराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन का आयोजन


वाटिकन सिटी, 28 दिसंबर, 2008। मेक्सिको में अगले महीने जनवरी 13 से 18 तक छटवें अन्तरराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन की विषय वस्तु है परिवार मानव और ख्रीस्तीय मूल्यों का शिक्षक।

परिवारों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति ने बताया है कि तीन साल पूर्व स्पेन के भालेन्शिया में परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

परिवारों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल एनियो अनतोनेल्ली ने बताया कि उनकी आशा है कि मेक्सिको में होने वाले सेमिनार से पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

उऩ्होंने यह भी कहा कि मेक्सिको में होने वाला सेमिनार से एक वातावरण तैयार होगा जो ख्रीस्तीय और मानव दोंनों मूल्यों को मजबूती प्रदान करेगा।


कार्डिनल अंतोनेल्ली ने कह कि मक्सिको में होने वाले परिवार सम्मेलन में तीन भाग होगें। पहला भाग में मोराल थेयोलोजी और परिवार पर विचार किया जायेगी।
दूसरे भाग में गुडालूपे की माता मरिया के दर्शन के साक्ष्य का त्योहार मनाया जायेगा। इसके साथ ही संत पापा के परिवार संबंधी संदेशों को सुनाया जायेगा।

और तीसरे और अंतिम भाग में समारोही यूखरिस्तीय समारोह का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता संत पापा के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने सम्पन्न करेंगे।

अंतिम दिन में संत पापा सातवें अंतरराष्ट्रीय परिवार सम्मेलन की घोषणा करेंगे और लोगों को अपना प्रेरेरितक आशीर्वाद से सम्मेलन का समापन कर दिया जायेगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.