2008-12-23 11:25:07

नई दिल्लीः उड़ीसा में क्रिसमस के दिन बन्द को रद्द कर दिये जाने के बाद सुरक्षा की आशा


उड़ीसा में क्रिसमस के दिन प्रदर्शन न करने हेतु हिन्दु दलों की सहमति के बाद उड़ीसा में सुरक्षा की आशा प्रबल हुई है। उड़ीसा सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को किसी भी प्रकार के प्रतिबन्ध को निषिद्ध करने के आदेश के बावजूद चरमपंथी हिन्दु दलों ने क्रिसमस महापर्व के दिन अर्थात 25 दिसम्बर को बन्द एवं विशाल प्रदर्शनों का आव्हान किया था जिसके भय से उड़ीसा स्थित कँधामाल के अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने का निर्णय लिया था।

प्राप्त समाचारों के अनुसार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हिन्दु दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस दिन के लिये निर्धारित बन्द को रद्द करने पर सहमत कर लिया है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दौरान तथा उसके बाद के दो माहों तक किसी भी प्रकार के प्रदर्शन का आयोजन नहीं किया जायेगा।

23 अगस्त को विश्व हिन्दु परिषद के नेता स्वामी लक्ष्मणानन्द की हत्या की जाँचपड़ताल की मांग करते हुए हिन्दु अतिवादी दलों ने बन्द की घोषणा की थी जिसकी उड़ीसा के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष राफाएल चीनत ने कड़ी आलोचना कर राज्य सरकार से ख्रीस्तीयों के लिये सुरक्षा की मांग की थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.