2008-12-18 16:50:36

वाटिकन टेलिविजन केन्द्र के प्रशासनाधिकारियों, कर्मचारियों के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का संदेश


वाटिकन टेलिविजन केन्द्र की स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस केन्द्र के प्रशासनाधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने 18 दिसम्बर को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका संदेश सुना। कार्डिनल जोन पी फोली, वाटिकन टेलिविजन केन्द्र के निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी और अन्य अधिकारियों का विशेष उल्लेख कर कलीसिया की प्ररिताई में इस केन्द्र द्वारा अर्पित उदार पेशेवर सेवा के लिए संत पापा ने विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वाटिकन टेलिविजन केन्द्र ने अपनी दृश्य और श्रव्य सेवा द्वारा विश्व के असंख्य लोगों को संत पापा वाटिकन और काथलिक कलीसिया के कार्यों से जोड़ा है। ज्ञात हो कि वाटिकन में पहले से विद्यमान सम्प्रेषण साधन के साथ ही टेलिविजन के महत्व को देखते हुए संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन 1983 में वाटिकन टेलिविजन केन्द्र की स्थापना की थी ताकि सार्वभौमिक कलीसिया की सेवा में कलीसिया के गढ़ में हो रही घटनाओं, संत पापा की मेषपालीय प्रेरिताई तथा मानव की मर्यादा, न्याय, संवाद और विश्वास की सेवा में कलीसिया द्वारा किये जा रहे कार्यों और विचारों के बारे में लोगों को सामयिक और सटीक जानकारी मिल सके। संत पापा की अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्राओं के दौरान टेलिविजन के माध्यम से न केवल काथलिक विश्वासी लेकिन विश्व के असंख्य लोग कलीसिया की गतिविधियों का सीधा साक्षात्कार करते हैं। पूजन विधि समारोह का प्रसारण कलीसिया की गतिविधि का शिखर बिन्दु है। संत पापा ने वाटिकन टेलिविजन केन्द्र के साथ विभिन्न टेलिविजन एजेंसियों के सहयोग और विश्व के लोगों की आध्यात्मिक सेवा में वाटिकन टेलिविजन केन्द्र की सेवा का सहर्ष स्मरण किया। वाटिकन टेलिविजन केन्द्र के निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिवर्ष कम से कम 230 कार्य़क्रमों का सीधा प्रसारण किया जाता है तथा लगभग 2 हजार घंटे के कार्य़क्रमों का रिकार्ड अभिलेखागार में रखा जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.