2008-12-18 16:51:42

युवाओं के प्रति धार्मिक नेताओं की विशेष जिम्मेदारी


काथलिक और मुसलमान प्रतिनिधियों ने कहा है कि धार्मिक नेता वार्ता का प्रसार करें एवं कटटरवाद,उग्रवाद रोकने के लिए कार्य करें। धार्मिक नेताओं का उत्तरदायित्व मुख्यतः संकट के समय में शीर्षक से वाटिकन में 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित गोष्ठी में वाटिकन और वर्ल्ड इस्लामिक कोल सोसाइटी के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गोष्ठी के बाद जारी वक्तव्य में प्रतिभागियों ने कहा कि युवाओं के प्रति धार्मिक नेताओं की विशेष जिम्मेदारी है। वे यह सुनिश्चित करें कि युवा धार्मिक कटटरवाद और उग्रवाद के शिकार न बनें। वे युवाओं को वे अच्छी शिक्षा उपलब्ध करायें ताकि युवा समाज में शांतिनिर्माता और सेतु बनें। वक्तव्य में कहा गया है कि विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के बीच होनेवाले तनावों की रोकथाम, हिंसा उत्पन्न करनेवाली तनावपूर्ण स्थितयों पर रोक लगाने संबंधी उपायों के बारे में धार्मिक नेता भी सीखें।














All the contents on this site are copyrighted ©.