2008-12-16 16:11:47

अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और वर्ल्ड इस्लामिक काल सोसाइटी की 11 वीं संयुक्त गोष्ठी


अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और लीबिया के त्रिपोली स्थित वर्ल्ड इस्लामिक काल सोसाइटी के तत्वाधान में 15 से 17 दिसम्बर तक रोम में 11 वीं संयुक्त गोष्ठी सम्पन्न हो रही है। मुख्यतः संकट के समय में धार्मिक नेताओं का उत्तरदायित्व शीर्षक से हो रही गोष्ठी में अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यां लुई तोरान तथा वर्ल्ड इस्लामिक काल सोसाइटी के महासचिव डा. मोहम्मद अहमद शरीफ समेत दोनों पक्षों के 12-12 सदस्य भाग ले रहे हैं। गोष्ठी के पाँच सत्रों में धार्मिक उत्तरदायित्व, सांस्कृतिक और सामाजिक उत्तरदायित्व तथा अंतर धार्मिक वार्ता के मार्ग में संकट के समय विषयों पर विचार व्यक्त किये जायेंगे। गोष्ठी का समापन 17 दिसम्बर को होगा। इसी दिन प्रतिभागी संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.