2008-12-13 14:23:18

' दिगनीतातीस पेरसोने ' मानव की मर्यादा की सुरक्षावाला दस्तावेज़


वाटिकन के द्वारा जीवन संबंध नीतियों पर जारी दस्तावेज़ सिर्फ नियमों का संग्रह नहीं है पर मानव की मर्यादा को बचाने का एक सटीक प्रयास है।
उक्त बातें वाटिकन कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने उस समय कहीं जब वे ' दिगनीतातीस पेरसोने ' नामक दस्तावेज़ के बारे में बोल रहे थे। ' दिगनीतातीस पेरसोने 'अर्थात् मानव की मर्यादा नामक इस दस्तावेज़ को विश्वास के सिद्धांतो की रक्षा के लिये बनी समिति ने तैयार किया है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम इस दस्तावेज़ का अध्ययन गौर से नहीं करेंगे तो यह मात्र नकारात्मक नियमों  को ढेर है पर वास्तव में यह मानव की मर्यादा की रक्षा के लिये बनाया गया एक विशेष हथियार है।
यह दस्तावेज़ यह भी प्रयास करता है कि  मनुष्य का पारिवारिक जीवन सुदृढ़ हो ताकि जीवन की शुरुआत अर्थपूर्ण तरीके से हो। इसके साथ यह विज्ञान की उपलब्धियों को स्वीकार करता है और लोगों को बढ़ावा देता है कि वे इसका उपयोग जीवन शुरु करने और इसके मर्यादा की रक्षा के लिये कर सकें।
जेस्विट फादर लोम्बार्डी ने आगे कहा कि  यह दस्तावेज़ मानव को एक नयी आशा प्रदान करता है जिससे लोग जीवन से  खिलवाड़ न करें पर विज्ञान के सहयोग से इसकी मर्यादा को और ऊपर उठायें।
उन्होंने इस दस्तावेज़ की सराहना करते हुए कहा कि इस दस्तावेज़ का जीवन के प्रति जो दृष्टिकोण है वह सर्वव्यापी है और इसके निर्दश बिल्कुल स्पष्ट हैं जो जीवन के मूल्यों की रक्षा करते और इसे प्रोत्साहन देते हैं।
वाटिकन के प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की है कि इस दस्तावेज़ से लोगों को जीवन संबंधी नैतिक सवालों के जवाब खोजने में मदद मिलेगी और इसका लाभ हर तबके के लोगों को प्राप्त हो पायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.