2008-12-12 16:03:27

क्रिसमस की तैयारी कर रहे विद्यार्थी रोमियों के नाम प्रेरित संत पौलुस के पत्रों पर चिंतन करें


क्रिसमस की तैयारी कर रहे परमधर्मपीठीय रोमी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि वे बाइबिल से रोमियों के नाम प्रेरित संत पौलुस के पत्रों का पठन कर इस पर चिंतन करें। संत पेत्रुस महामंदिर में 11 दिसम्बर को विद्यार्थियों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया। संत पापा ने ख्रीस्तयाग के बाद विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने सोचने, विश्वास करने और विशेष रूप से अपनी जीवन शैली को रोमियों के नाम प्रेरित संत पौलुस के पत्रों की विषयवस्तु द्वारा चुनौती प्रदान करने की अनुमति दें। केवल इस तरह से ही उनका विश्वास जिसकी वे उदघोषणा करते हैं वह अन्यों के लिए निष्ठावान साक्षी होगा और इन मुखर साक्ष्यों द्वारा ही उनपर विजय प्राप्त की जा सकती है। संत पौलुस का पत्र यद्यपि 1950 वर्ष पहले लिखा गया था तथापि यह जीवित चर्च के लिए जीवित संदेश है और रहा है। संत पापा ने कहा कि वर्तमान रोम के अध्यापको और विद्यार्थियो प्रेरित संत पौलुस को कहने दें ताकि आपको वे विशिष्ट बना दें जिसका उन्होंने स्वयं अनुभव किया था अर्थात् प्रभु येसु ख्रीस्त का सुसमाचार विश्वास करनेवाले प्रत्येक व्यक्ति की मुक्ति के लिए ईश्वर की ताकत है। संत पापा ने 12 विद्यार्थियों को बाइबिल टेक्सट की डीवीडी प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.