2008-12-10 12:21:57

लखनऊः सुरक्षा सम्बन्धी चिन्ताओं के कारण लखनऊ धर्मप्रान्त ने क्रिसमस समारोहों में की कटौती


लखनऊ काथलिक धर्मप्रान्त ने इस वर्ष सुरक्षा सम्बन्धी चिन्ताओं के कारण धर्मप्रान्त में क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किये जाने वाले समारोहों में कटौती का निर्णय लिया है।

लखनऊ के धर्माध्यक्ष जेराल्ड मथायस ने इस वर्ष क्रिसमस नृत्य नाटिका के रद्द किये जाने की घोषणा की। क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष पारम्परिक रूप से शहर के सेन्ट जोसफ कथीड्रल महागिरजाघर के प्राँगण में नृत्य नाटिका आयोजित की जाती रही है जिसे देखने के लिये काथलिक सहित हिन्दु एवं अन्य धर्मों के 50,000 से अधिक धर्मानुयायी एकत्र हुआ करते थे।

धर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर इगनेशियस डिसूज़ा ने भारतीय काथलिक समाचार को बताया कि इस वर्ष उड़ीसा में ख्रीस्तीय विरोधी आक्रमणों के मद्देनज़र ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि हिन्दु अतिवादी दल क्रिसमस समारोहों को आक्रमण का अवसर मानकर हमले कर सकते हैं इसलिये कुछेक सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करना ही उचित समझा गया।







All the contents on this site are copyrighted ©.