2008-12-08 13:18:34

वाटिकन सिटीः मॉस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय की अन्त्येष्टि के लिये परमधर्मपीठीय शिष्टमण्डल रोम से रूस जायेगा


इस बीच, वाटिकन ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर घोषणा की कि मॉस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय की अन्त्येष्टि के लिये परमधर्मपीठीय शिष्टमण्डल रोम से रूस के लिये रवाना होगा।

स्मरण रहे कि सम्पूर्ण रूस एवं मॉस्को के ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय का देहान्त गुरुवार को हो गया था। वे 79 वर्ष के थे।

ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पेर, न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के पूर्वाध्यक्ष कार्डिनल रोजर एतजेगराय, ऱूसी संघ में काथलिक कलीसिया के परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो मेन्नीनी, ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहित करने के लिये गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अधिकारी मान्यवर फादर मिलान हूस्ट तथा मॉस्को स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास के सचिव मान्यवर आन्ते जोसफ प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय की अन्त्येष्टि हेतु रूस जानेवाले शिष्ठमण्डल में सम्मिलित हैं।

प्राधिधर्माध्यक्ष एलेक्सी द्वितीय की अन्त्येष्टि मॉस्को स्थित एपीफनी महागिरजाघर में मंगलवार को सम्पन्न होगी।

शनिवार को रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया की धर्माध्यक्षीय धर्मसभा ने स्मोलेन्क्स एवं कालीनिनग्राड के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल को ऑरथोडोक्स कलीसिया का अन्तरिम धर्माधिपति घोषित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.