2008-12-05 10:45:50

काठमाण्डुः नेपाल में एड्स फैलने का सबसे बड़ा कारण वेश्यावृत्ति


नेपाल के काथलिक समुदाय ने, पहली दिसम्बर को एड्स विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में, रविवार 30 नवम्बर को एच.आई.वी. संक्रमित एवं एड्स रोगियों के लिये विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया था। इस अवसर पर काथलिक कलीसिया ने इस रोग से पीड़ितों के उपचार एवं इनकी सेवा के संकल्प को भी नवीकृत किया। ग़ौरतलब है कि नेपाल में इस समय 500 से अधिक एड्स रोगी काथलिक चिकित्सा केन्द्रों में उपचार प्राप्त कर रहे हैं।
नेपाल की सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रकाशित हाल के आँकड़ों के अनुसार देश में एड्स रोग के फैलने का सबसे बड़ा कारण वेश्यावृत्ति है। नेपाल की दो करोड़ साठ लाख की कुल आबादी में 70,000 व्यक्ति एड्स रोग से संक्रमित हैं, इनमें 2000 बच्चे शामिल हैं। 41 प्रतिशत आप्रवासी श्रमिक हैं, 16 प्रतिशत यौन सम्बन्धों के परिणामस्वरूप संक्रमित हो गये हैं तथा 21 प्रतिशत अपने बीमार पतियों द्वारा संक्रमित हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.