2008-12-02 12:26:25

वाटिकन सिटीः श्री लंका के राष्ट्रपति ने सन्त पापा से मुलाकात की


श्री लंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपाक्सा ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।

मुलाकात के उपरान्त जारी वाटिकन की विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं के मध्य सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बातचीत सम्पन्न हुई जिसके दौरान श्री लंका में व्याप्त वर्त्तमान स्थिति पर विचार किया गया तथा नागरिकों की व्यथा पर खेद व्यक्त किया गया। इस बात पर बल दिया गया कि श्री लंका में शांति निर्माण के लिये वार्ताओं एवं समझौतों के मार्ग को सुदृढ़ करने की नितान्त आवश्यकता है। केवल समझौतों एवं वार्ताओं के द्वारा ही श्री लंका में जारी दीर्घकालीन युद्ध को समाप्त किया जा सकता तथा न्याय पर आधारित स्थायी शांति की स्थापना की जा सकती है।

इसके अतिरिक्त यह आशा व्यक्त की गई कि श्री लंका के सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता तथा अपने धर्मपालन का पूर्ण अधिकार प्रदान किया जायेगा। यह आशा भी व्यक्त की गई कि देश की काथलिक कलीसिया को पूर्ण धार्मिक स्वतंत्रता मिलना जारी रहेगा ताकि अपने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी कार्यों द्वारा वह ख्रीस्तीय प्रेम का साक्ष्य प्रदान कर देश के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सके और साथ ही विभिन्न धर्मों एवं जातियों के बीच पुनर्मिलन एवं शांति का अस्त्र बन सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.