2008-11-29 14:14:06

परिवार ही सब लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिये- कार्डिनल - जोसेफ जेन



हाँगकाँग, 27 नवम्बर, 2008। हाँगकाँग के कार्डिनल जोसेफ जेन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ख्रीस्त जयंती की तैयारी के समय अपने परिवार के लिय विशेष चिंता करें।

अपने आगमन के नाम धर्मपत्र में जिसे उन्होंने पूरे धर्मप्रांत के लिये नाम पर लिखा है। उन्होंने कहा है कि जब पूरे विश्व आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है ऐसे समय में भी परिवार ही सब लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में बच्चों की भी विशेष चिंता की जानी चाहिये। पूरे परिवार को एक साथ रहने की आवश्यकता है। कार्डिनल ने कहा कि ख्रीस्त जयंती का काल पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने का समय हो।

उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि येसु के जन्म पर्व मनाने के पूर्व कलीसिया ने कई पूजन विधि को लोगों को दिये हैं ताकि लोग परिवार में ही ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव कर सकें।

कार्डिनल जेन का मानना है कि धर्माध्यक्षों की विश्व सभा के दिनों की याद करते हुए कहा है कि हर एक परिवार को चाहिये कि वह ईश्वर के दिव्य वचनों पर मनन करे और उसके अनुसार अपने पारिवारिक जीवन को जीने का प्रयास करे तब ही ख्रीस्त जयंती सार्थक होगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.