2008-11-27 11:38:59

वाटिकन सहित सम्पूर्ण विश्व द्वारा मुम्बई आतंकवादी हमलों की निन्दा


वाटिकन सहित सम्पूर्ण विश्व ने मुम्बई में बुधवार रात को हुए आतंकवादी आक्रमणों का कड़ी निन्दा की है।

वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इटली की आन्सा समाचार एजेन्सी से कहा कि मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले दिल दहला देनेवाले भयावह कृत्य हैं जिनकी कड़े शब्दों में निन्दा की जानी चाहिये। उन्होंने इसे सम्पूर्ण अन्तरराष्ट्रीय समुदाय को प्रभावित करनेवाला आतंकवादी हमला बताया।

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवादी गुटों को निरस्त्र करने के लिये अमरीका, भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में ओबामा के मुख्य प्रवक्ता ब्रुक एंडरसन ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए ऐसे हमले आतंकवाद के गंभीर खतरे की ओर इशारा करते हैं।

वाटिकन तथा अमरीका के साथ साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री गॉर्डन ब्राऊन, इटली के विदेश मंत्री जान फ्रन्को फीनी तथा विश्व के अनेक नेताओं ने मुम्बई में हुए आतंकवदी हमलों की निन्दा की है। इन हमलों में, बताया जाता है, कम से कम 101 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं तथा सैकड़ों घायल हुए हैं। मरनेवालों में कम से कम नौ विदेशी पर्यटक अथवा उद्योगपति थे।

ग़ौरतलब है कि मुम्बई पर बुधवार रात हुए आतंकवादी हमले अपनी तरह के पहले हमले हैं जिनके द्वारा दहशत फैलाने का हर सम्भव प्रयास किया गया। पाँच सितारा होटलों में आक्रमण कर निर्दोष लोगों को बन्धक बनाया गया। फिर चाहे, अस्पताल हो, रेलवे स्टेशन हो या सड़क सब कहीं अंधाधुन्ध फायरिंग कर जानबूझकर लोगों में डर उत्पन्न किया गया।

इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए टीवी चैनलों को एक मेल भी भेजा गया है। यह मेल रूस से भेजा गया। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार मुसलमानों पर अन्याय करना बंद करे। उनके छीने हुए राज्य उन्हें वापस कर दे। मेल में साफ-साफ कहा गया कि सभी मुजाहिदीनों को रिहा करो और भारत में रह रहे मुसलमानों को परेशान करना बंद करो।










All the contents on this site are copyrighted ©.