2008-11-24 14:11:38

जापान और क्यूबा के ईसाइयों के लिये संत पापा ने विशेष प्रार्थना की।


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि वे जापान और क्यूबा के ईसाइयों के लिये विशेष प्रार्थना चढ़ा रहे हैं।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे रविवार 23 नवम्बर को देवदूत प्रार्थना के समय संत पेत्रुस के महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों को संबोधित कर रहे थे।

ज्ञात हो कि सतरहवीं शताब्दी में शहीद हुए इन सब शहीदों को सोमवार 24 अक्तूबर को नागासाकी में धन्य घोषित किया गया।

इसी अवसर पर संत पापा ने यह भी घोषणा की कि क्यूबा के होस्पिटालेर ओरडर ऑफ सेंट जोन ऑफ गॉड के फादर फ्रे होसे ऑलालो भाल्देज़ को भी इसी दिन धन्य घोषित किया गया।

संत पापा ने क्यूबा वासियों के लिये एक विशेष प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर क्यूबा वासियों की रक्षा करे और जो भी व्यक्ति बीमारों के लिये कार्य करते हैं उन्हें ईश्वर अधिक लोगों की सेवा समर्पण के साथ करने का बल प्रदान करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.