2008-11-20 19:25:12

मुख्यमंत्री ने स्वीकारा कंधमाल की स्थिति अब भी तनावपूर्ण



भुवनेश्वर, 19 नवम्बर, 2008। उड़ीसा के मुख्यमंत्री बीजुपटनायक ने स्वीकार किया है कि राज्य में अतिवादी हिंदुओ के द्वारा ईसाई विरोधी हिंसा के तीन महीने के बाद भी स्थिति शांतिपूर्ण नहीं हो पायी है।

उन्होंने कहा कि कंधमाल के तीन थाना क्षेत्रों में अब भी स्थिति तनापूर्ण है। ईसाई नेताओं ने सरकार से शिकायत की है कि हिंदुओं के तथाकथित गुरु की हत्या की जिम्मेदारी माओवादियों के द्वारा खुले रूप से लेने के बाद भी निर्दोष ईसाइयों पर आक्रमण जारी है । उन्हें बलपूर्वक हिंदु भी वनाया जा रहा है।

समाचार के अनुसार रायकिया, उदयगिरि और टीका बली थाना क्षेत्रों में अब भी स्थिति तनावपूर्ण है और ईसाई असुरक्षित हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने अपने कंधमाल दौरा के बाद चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति बहाल किये जाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लगातार प्रयास हो रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.