2008-11-19 12:31:03

भूबनेश्वरः उड़ीसा सरकार ने धवस्त गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय संस्थाओं को मुआवज़ा देने की घोषणा की


उड़ीसा सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि कंधामाल ज़िले में अगस्त माह के बाद से ख्रीस्तीयों के विरुद्ध भड़की हिंसा में ध्वस्त एवं क्षतिग्रस्त गिरजाघरों, ख्रीस्तीय संस्थाओं एवं आश्रमों की वह क्षतिपूर्ति करेगी।

पूर्णतः ध्वस्त बड़ी धार्मिक संस्थाओं के लिये दो लाख रुपये मुआवज़ा दिया जायेगा जबकि क्षतिग्रस्त संस्थाओं के लिये एक लाख रुपया दिया जायेगा। इसी प्रकार, पूर्णतः ध्वस्त छोटी धार्मिक संस्थाओं को पचास हज़ार रुपये तथा क्षतिग्रस्त छोटी संस्थाओं को बीस से दस हज़ार रुपये तक दिये जायेंगे।

कलीसियाई सूत्रों के अनुसार, अगस्त माह में हिन्दु अतिवादी नेता स्वामी लक्ष्मणानन्द की हत्या के बाद ख्रीस्तीयों के विरुद्ध चलाये गये हिंसक चक्र में लगभग 150 छोटी बड़ी संस्थाएँ, गिरजाघर एवं प्रार्थानालय ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उड़ीसा सरकार ने सरकारी निरीक्षकों के एक दल को ध्वस्त एवं क्षतिग्रस्त धार्मिक संस्थाओं का जायज़ा लेने के लिये नियु्क्त किया है। यह दल 25 नवम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.