2008-11-19 12:32:48

फूलबनीः केन्द्रीय मंत्रियों के शिष्टमण्डल ने कंधामाल का दौरा किया


केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में मंगलवार को तीन सदस्यीय शिष्टमण्डल ने हिंसाग्रस्त कंधामाल ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। शिष्टमणडल के अन्य सदस्य थे केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री मीरा कुमार और आदिवासी मामलों के मंत्री पी. आर. किनडिया।

मंत्रियों ने, हिंसा के कारण अपने घरों का पलायन करनेवाले, विस्थापितों से मुलाकात की जो हमलों
के डर से अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।
 



 


सांप्रदायिक हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित राइकिया इलाके का भी शिष्टमण्डल ने दौरा कर यहां एक राहत कैंप का जायज़ा लिया। इसमें हिंसा से पीड़ित करीब 800 लोग शरण ले रहे हैं। दल ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने बताया कि कुछ शरणार्थियों ने अपनी आपबीती भी उन्हें लिख कर दी है। शरणार्थी अपने गांव लौटने को उत्सुक हैं किन्तु उन्हें आशंका है कि यदि वे अपने गांव लौटे तो उन्हें पुनः हिन्दु चरमपंथियों के अत्याचारों को सामना करना पड़ेगा। कंधमाल की समस्या पर शिष्टमण्डल ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ भी विस्तार से बातचीत की।








All the contents on this site are copyrighted ©.