2008-11-15 09:09:46

वाशिंगटनः जी -20 में भाग लेने के लिये मनमोहन सिंह अमरीका पहुँचे


विश्व व्यापी आर्थिक संकट तथा इसके समाधानों की खोज के लिये विकसित और विकासशील देशों के समूह जी-20 का सम्मेलन अमरीका में आयोजित किया गया है जिसमें भाग लेने के लिये भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अमरीका पहुँच गए हैं। प्रधान मंत्री के साथ साथ सम्मेलन में भाग लेने वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी अमरीका पहुँच गये हैं।
शनिवार को यह सम्मेलन आरम्भ हो रहा है जिसमें अमरीका, जापान, कनाडा और यूरोपीय संघ के विकसित देशों के साथ साथ भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राज़ील जैसे विकासशील देश भी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में भारत विकासशील देशों का नेतृत्व करेगा।
भारतीय वित्त मंत्री के अनुसार आर्थिक मंदी से निपटने के लिए पश्चिमी देशों को अपनी सुरक्षावादी नीतियों का परित्याग करना होगा तथा मंदी की चपेट में आई कंपनियों एवं बैंकों को सरकारी संरक्षण देने के बजाय वस्तुओं, सेवाओं और पूँजी के मुक्त प्रवाह को प्रोत्साहन देना होगा। श्री मनमोहन सिंह पश्चिमी गोलार्द्ध के विकसित राष्ट्रों के समक्ष यही प्रस्ताव रखेंगे।
विश्व की अर्थव्यवस्था पर वाशिंगटन में आयोजित सम्मेलन विकसित एवं विकासशील देशों का सबसे पहला सम्मेलन है इसलिये यह कहा जा रहा है कि सम्मेलन इस बात का प्रमाण है कि विश्व अर्थव्यवस्था पर अब जी-8 देशों का वर्चस्व नहीं रहा अपितु चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राज़ील जैसे देश भी अब इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण हो चले हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.