2008-11-15 13:56:24

आर्थिक समस्या की जड़ है अविश्वसनीयताः कार्डिनल क्रेपाल्डी


वाटिकन सिटी : 14 नवम्बर, 2008। न्याय और शांति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष जियामपौलो क्रेपाल्डी ने कहा है कि विश्व में आयी आर्थिक मंदी की समस्या केवल आर्थिक नहीं है पर इसका संबंध नैतिकता से भी है। उन्होंने कहा आर्थिक समस्या की जड़ है अविश्वसनीयता।

आज दुनिया के सब लोग यही कह रहे हैं कि आपसी विश्वास को मजबूत करने से ही आर्थक मंदी के संकट से मुक्ति मिल सकती है।

उन्होंने आगे कहा जब बाज़ार नैतिक रूप से कमजोर हो जाता है तो यह अपने से अपना पुनर्निर्माण नहीं कर सकता है। इसके बारे में बोलते हुए वाटिकन के अधिकारी ने कहा कि आर्थिक मंदी की परिस्थिति से उबरने के लिये इसके तीनों घटकों बाज़ार राज्य और आम नागरिकों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

और इस कार्य में जिस सिद्धांत का उपयोग किया जाना चाहिये वह है आपसी मदद का सिद्धांत। धर्माध्यक्ष ने आगे कहा कि कलीसिया के सामाजिक सिद्धांतों के अनुसार यह आवश्यक है कि बाज़ार को एक साधन के रूप में देखें न कि एक साध्य या लक्ष्य के रूप में।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि न्यूयार्क में जी- 20 राष्ट्रों की जो उच्चस्तरीय सभा हो रही है उसमें जो समाधान के उपाय खोजे जायेंगे उसमें दोहा में सम्पन्न बैठक को आधार बनाया जायेगा।

इस बैठक के अनुसार ग़रीब देशों को मदद दिया जाने की आवश्यकता है और सम्पन्न राष्ट्र इस जिम्मेदारी को गंभीरतापूर्वक लेंगे कि उनका
विकास का शीघ्रतापूर्वक हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.