2008-11-15 14:03:00

7 सदस्यीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दल का उड़ीसा के ईसाई विरोधी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा


भुवनेश्वरः 14 नवम्बर, 2008। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 7 सदस्यों ने उड़ीसा के ईसाई विरोधी हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा गुरुवार 13 नवम्बर से आरंभ किया है।
पहले दिन उन्होंने कई क्षेत्रों को दौरा किया और संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की।
एशियान्यूज के अनुसार मानवाधिकार आयोग का दल 18 नवम्बर तक अपनी छानबीन जारी रखेगी।
ज्ञात हो कि दो माह पूर्व ईसाई विरोधी हमलों में कई निर्दोंष ईसाइयों ने अपने जान गवाये और अभी भी करीब 10 हज़ार लोग विभिन्न सरकारी शिविरों मे आश्रय लिये हुए हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार सिर्फ 38 लोगों की जाने गयीं हैं पर स्थानीय सूत्र बताते हैं कि कम-से-कम 500 लोग मार डाले गये।
खबर है कि सिस्टर मीना बारवा को को 19 नवम्बर को पुलिस थाने में हाजिर होना है ताकि वह अपने बलात्कारियों की पहचान कर सके। सिस्टर मीना ने इसमें जाने की पुष्टि नहीं की है।
कटक-भुवनेश्वरक के महाधर्माध्यक्ष रफाएल चीनाथ ने बताया है कि दो माह पूर्व हुए हादसे के बाद सिस्टर मीना मानसिक रूप से अब भी तैयार नहीं है कि वह कंधमाल फिर लौटे।
पहचान परेड में शामिल होने के मामले अंतिम रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।














All the contents on this site are copyrighted ©.