2008-11-11 12:23:46

वाटिकन सिटीः पवित्र परम्पराओं पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु सन्त पापा का आग्रह


बोलिविया से अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात हेतु रोम आये काथलिक धर्माध्यक्षों ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। इस अवसर पर सन्त पापा ने धर्माध्यक्षों से आग्रह किया कि वे देश की उन पावन परम्पराओं पर अपना ध्यान केन्द्रित रखें जिनके द्वारा बोलिविया ने अपनी पहचान बनाई है।

सन्त पापा ने इस बात को स्वीकार किया कि काथलिक धर्माध्यक्ष इस समय बोलिविया में व्याप्त राजनैतिक उथल पुथल के कारण अनेक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। तथापि उन्होंने कहा कि कठिन घड़ियों में यह और भी आवश्यक है कि लोगों में आशा का संचार किया जाये, उनमें विश्वास को जगाया जाये, एकता को मज़बूत किया जाये तथा पुर्नमिलन एवं शांति के कार्यों को प्रोत्साहित किया जाये।

वैयक्तिक एवं सामाजिक जीवन के नवीन तरीकों एवं प्रशिक्षण की कमी के परिणामस्वरूप दुर्बल होते ख्रीस्तीय जीवन के संकेतों को पहचानने का आग्रह कर सन्त पापा ने कहा बोलिविया के काथलिकों में सदियों से चली आ रहीं नेक परम्पराओं को प्रोत्साहित किया जाना अनिवार्य है ताकि ईश वचन से पोषित हो बोलिविया के लोग ख्रीस्त में अपनी आशा का परित्याग न करें अपितु ख्रीस्तीय मूल्यों से सम्बल पाकर अपने तथा सम्पूर्ण देश के निर्माण में योगदान दे सकें।

बोलिविया में व्याप्त निर्धनता, बेरोज़गारी एवं हाशिये पर रहने वालों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र सन्त पापा ने कहा कि ईश वचन के विनम्र श्रवण से ही पड़ोसी प्रेम उत्पन्न होता तथा व्यक्ति को ज़रूरतमन्द की सेवा के लिये प्रोत्साहित करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.