2008-11-11 12:28:00

भूबनेश्वरः ख्रीस्तीय नेता उड़ीसा मुख्यमंत्री से मिले


भूबनेश्वर में सोमवार को महाधर्माध्यक्ष राफायल चीनत के नेतृत्व में एक ख्रीस्तीय प्रतिनिधिमण्डल ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर शिकायत की कि हिन्दु अतिवादी राज्य से ख्रीस्तीयों को भगाने के लिये उनमें आतंक फैला रहे हैं।
ख्रीस्तीय नेताओं ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि 24 अगस्त से सात सप्ताहों तक हिन्दु अतिवादी कंधामाल तथा आसपास के क्षेत्रों में ख्रीस्तीयों पर हिंसक आक्रमण करते रहे जिसमें साठ से अधिक लोगों के प्राण चले गये तथा पचास हज़ार से अधिक अपने घरों का परित्याग करने के लिये मजबूर हुए हैं।

ख्रीस्तीय नेताओं ने आरोप लगाया कि ख्रीस्तीयों पर हिंसा ढाने के बाद अब हिन्दु अतिवादी इसे आदिवासियों एवं दलितों के बीच जातिगत संघर्ष का नाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय आतंकित है तथा घर वापस आनेवालों को बलपूर्वक हिन्दु बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों का यह दावा झूठ है कि स्थिति सामान्य हो गई है तथा शरणार्थी शिविरों से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। ख्रीस्तीय नेताओं के अनुसार भयवश कंधामाल के ख्रीस्तीय निवासी उड़ीसा से पलायन कर आन्द्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, तमिल नाड तथा केरल चले गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.