2008-11-11 12:27:03

बालटीमोरः नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के स्वागत के साथ अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा आरम्भ


अमरीका के बालटीमोर शहर में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के स्वागत के साथ अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आम सभा सोमवार दस नवम्बर को आरम्भ हुई।

आम सभा का उदघाटन करते हुए अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष शिकागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिस जॉर्ज ने कहा कि प्रतीकात्मक रूप से यह हमारे इतिहास का सर्वाधिक संवेदनशील क्षण है क्योंकि जिस देश के संविधान में कभी नस्लगत दासता को मान्यता दी गई थी आज उसी देश में एक अफ्रीकी अमरीकी राष्ट्रपति की नियुक्ति हुई है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिये यह हर्षित होने का सुअवसर है।

कार्डिनल महोदय ने कहा कि यद्यपि कोई भी राजनैतिक निकाय पूर्णतः ईशराज्य के मानदण्डों पर खरा नहीं उतरता तथापि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति सबके कल्याण के लिये कार्य करेंगे।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमरीका नस्लगत न्याय, निर्धनों के आर्थिक उत्थान तथा मानव जीवन की रक्षा में सम्पूर्ण विश्व के लिये आदर्श सिद्ध होगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.