2008-11-10 13:54:10

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कोंगो में शांति की अपील की


9 नवम्बर, 2008) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि वे चाहते है कि कोंगो में शांति स्थापित किया जाये और आपसी प्रेम और सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिये कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाये।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे परम्परागत रविवारीय देवदूत प्रार्थना के समय देश-विदेश से आये लोगों को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि काँगों में बहुत दिनों से हो रहे खूनी संघर्ष और सुनियोजित संघर्ष में अनेकों निर्दोंष लोग मारे जा चुके हैं।

इस प्रकार के असुरक्षित जीवन से तंग आकर कई लोग अपना घर-बार छोड़ चुके हैं और शरणार्थी बन गये हैं। उन्होंने बताया कि शरणार्थियों की संख्या करीब एक करोड़

पचास लाख होगी। इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने यह भी कहा कि इस विकट परिस्थिति में वे उनके साथ अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो विभिन्न प्रकार के दुःक झेल रहे हैं।

संत पापा ने लोगों से आग्रह किया कि सब कोई यह प्रयास करें कि इस प्रकार की अमानुषिक परिस्थिति से लोगों को बचाया जा सके।

उन्होंने उन लोगों के लिये भी प्रार्थना की जो लोग शरणार्थियों के लिये कार्य कर रहे हैं ताकि वे धैर्यपूर्वक, एकता, शांति और आपसी सद्भाव के लिये कार्य कर सकें।










All the contents on this site are copyrighted ©.