2008-11-08 14:54:38

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने मेक्सिको हवाई जहाज दुर्घटना 9 सरकारी उच्च अधिकारियों के प्रति अपनी संवेदना जतायी






संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने मेक्सिको की राजधानी में हुए हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गये 9 सरकारी उच्च अधिकारियों के प्रति अपनी संवेदना जतायी

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने मेक्सिको की राजधानी में हुए हवाई जहाज दुर्घटना में मारे गये 9 सरकारी उच्च अधिकारियों के प्रति अपनी संवेदना जतायी है।

मंगलवार 4 नवम्बर को मेक्सिको शहर के निकट हुए इस दुर्घटना में राष्ट्रपति के सचिव जुवान कमिलो मुरिनो और पायलट सहित 8 लोगो की मृ्त्यु हो गयी थी।

मृतकों में पाँच लोग वैसे लोग है जो हवाईजहाज में सवार नहीं थे पर हवाई जहाज के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण मारे गये। 37 वर्षीय मोरिनो को विगत जनवरी में नशीली पदार्थों की तरस्करी को नियंत्रित करने का दायित्व सौपा गया था।

सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के द्वारा मेक्सिको के राष्ट्रपति को भेजे गये अपने तार संदेश में संत पापा ने कहा है कि वे सब मृतकों और उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।

संत पापा ने यह भी कहा कि वे दुःखित परिवारों को अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं । संत पापा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से घायल जल्द ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें औऱ मृतकों को ईश्वर अनन्त शांति प्रदान करे।











All the contents on this site are copyrighted ©.