2008-11-07 15:54:47

काथलिक मुसलमान फोरम का संयुक्त वक्तव्य


काथलिक मुसलमान फोरम के सदस्यों ने कहा है कि धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वे मिलकर कार्य़ करें, एक दूसरे के बारे में और अधिक जानें तथा विश्व के सामने ईश्वर के सत्य की साक्षी दें। ईश्वर और पड़ोसी के प्रति प्रेम की समझ पर 4 से 6 नवम्बर तक रोम में आयोजित बैठक में फोरम के 28 मुसलमान और 28 काथलिक प्रतिनिधियों ने गहन विचार विमर्श किया। बैठक के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में ख्रीस्तीयों और मुसलमानों ने मानव जीवन की पवित्रता और मर्यादा को मान्यता प्रदान की है क्योंकि प्रत्येक मानव की सृष्टि ईश्वर द्वारा की गयी है। ईसाई और इस्लाम धर्म सिखाते हैं कि ईश्वर का प्रेम और सच्चा विश्वास पड़ोसी के प्रति प्रेम की ओर ले चलता है। पड़ोसी के प्रति सच्चे प्रेम में निहित है व्यक्ति के प्रति आदर, अंतःकरण और धर्म चुनने की स्वतंत्रता। काथलिक मुसलमान फोरम के प्रतिभागियों ने भौतिकवादी और धर्म के प्रति बढ़ती उदासीनतावाले विश्व में काथलिकों और मुसलमानों का आह्वान किया है कि वे जीवन के पारलौकिक आयाम की साक्षी दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.