2008-11-05 12:34:06

वाटिकन सिटीः वाटिकन में काथलिक–मुसलिम बैठक जारी


वाटिकन में मंगलवार से काथलिक एवं इस्लाम धर्मानुयायियों के बीच सम्बन्धों के सुधार हेतु तीन दिवसीय बैठक आरम्भ हुई जिसमें दोनों धर्मों के 58 धर्माधिकारी, मुफ्ति एवं काथलिक-इस्लाम विद्वान भाग ले रहे हैं।

बुधवार को बैठक के प्रतिभागी वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साप्ताहिक आम दर्शन समारोह में भाग लेंगे तथा गुरुवार को सन्त पापा का सन्देश सुनने के उपरान्त बैठक समाप्त हो जायेगी।

बैठक का उद्देश्य दो वर्षों पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा किये प्रभाषण के प्रभावों को कम करना है जिससे अनेक मुसलमान नाराज़ हो गये थे। उक्त प्रभाषण के बाद विश्व के 138 मुसलमान विद्वानों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट को एक पत्र लिखा था इसी पत्र के प्रत्युत्तर में बैठक आयोजित की गई है।

मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में वाटिकन ने प्रकाशित किया कि बैठक के प्रथम दिन ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मों के आध्यात्मिक एवं धर्मतत्व वैज्ञानिक सिद्धान्तों पर बातचीत की गई तथा इसके दूसरे दिन मानव प्रतिष्ठा एवं आपसी सम्मान पर बातचीत केन्द्रित रहेगी।

अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में उक्त बैठक का आयोजन किया गया है जिसके अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ के अनुसार यह बैठक दोनों धर्मों के बीच वार्ता और मैत्री का नया अध्याय आरम्भ करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.