2008-11-03 20:25:18

समलिंगी संबंध को विवाह का दर्जा नहीं दिया जा सकता- महाधर्माध्यक्ष जोसेफ कुर्त्ज


अमेरिका के धर्मध्यक्षों ने यूट्यब विडियो साइट में अपने दो विडियो के द्वारा इस बात का विरोध किया है कि समलिंगी संबंध को विवाह का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा है कि एक छोटे समुदाय के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि समलिंगी संबंध को विवाह का दरजा दिया जाये गलत है।
उन्होंने इस बात को बताने का प्रयास किया है कि विवाह का वास्तविक मतलब है विवाह के द्वारा एक नर और
एक नारी का संबंध स्थापित होना। धर्माध्यक्षों के द्वारा तैयार किये गये इस वृतचित्र में केन्तुकी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ कुर्त्ज और सन अंतोनियो के महाधर्माध्यक्ष होसे गोमेज ने इसमें अपना संदेश दिया है।
धर्माध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा है कि अगर समलिंगी संबंध को विवाह मान लिया जाये तो इससे लोगों को विवाह के मतलब को खो देंगे।
इतना ही नहीं इससे मनुष्य का सारा जीवन प्रभावित हो जायेगा और बच्चों के जीवन पर इसका कुप्रभाव पडे़गा।
धर्माध्यक्षों ने कहा कि समलिंगी संबंध और विवाह दो बिल्कुल तथ्य हैं जिसे एक ही मंच पर नहीं लाया जा सकता है।
जब कलीसिया विवाह के अर्थ पर बल दे रही है तो यह किसी भी तरह से किसी के अधिकार का हनन नहीं कर रही है।
समलिंगी व्यक्तियों को भी समाज में उचित सम्मान देने की आवश्यकता है। उन्हें भी सामाजिक प्रेम देने औऱ उन्हें भी शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिये प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि समलिंगी संबंधों को सम्मान देने का यह भी अर्थ नहीं हो कि लोग परम्परागत सामाजिक संस्था विवाह को बचाने का प्रयास न करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.