2008-10-27 14:00:14

स्पाइएयर जेट के डायरेक्टर अजय सिंह ने क्षमा माँगी


सिंगापुर अवस्थित स्पाईश एयरजेट ने अपनी एक मैगजिन में उस खबर के लिये क्षमा माँगी है जिसमें उसने यह प्रचार किया था कि कश्मीर में रोज़ाबल नामक एक कब्र है जिसे विश्वास किया जाता है कि वह ईसा मसीह का कब्र है।
कैथोलिक सेकुलर फोरम नामक एक संस्था ने इस प्रचार का कड़ा विरोध किया था।
स्पाइस एयरजेट की इस मैगजिन के पृष्ठ 70 में इस बात की चर्चा की गयी है कि येसु को जब क्रूस पर चढ़ाने के लिये लिया जा रहा था वे क्रूस की मृत्यु के भय से भाग निकले और कश्मीर पहुँचे और बाद में वहाँ उनकी मृत्यु हो गयी। उनका कब्रस्थान कश्मीर के रोजाबेल नामक स्थान में है।
इस विज्ञापन में बताया गया है कि कश्मीर के श्रीनगर जिले के कन्यार नामक स्थान में ईसा मसीह का एक कब्र है।
जब इस खबर का विरोध किया गया तब स्पाइएयर जेट के डायरेक्टर अजय सिंह ने क्षमा माँगी और कहा कि मैगजिन की करीब 20 हज़ार प्रतियों का वितरण तुरन्त बन्द कर दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.