2008-10-24 15:12:18

कोच्चि के धर्माध्यक्ष जोन थाटूमकल निलम्बित


विगत माह 26 वर्षीय एक युवती को आध्यात्मिक पुत्री के रूप में गोद लेने के विवाद के कारण संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने केरल में कोच्चि के धर्माध्यक्ष जोन थाटूमकल को निलम्बित कर दिया है। भारतीय कलीसिया के इतिहास में यह पहली घटना है। 58 वर्षीय धर्माध्यक्ष को निलम्बित करने में वाटिकन ने कलीसियाई विधान के प्रावधानों का उपयोग किया है और कोच्चि धर्मप्रांत का प्रभार अस्थायी तौर पर वेरापोली के महाधर्माध्यक्ष दानियल अचरूपरमबिल को दिया गया है। संत पापा ने महाधर्माध्यक्ष को धर्माध्यक्षों की तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया है जो गोद लेने के प्रकरण और धर्माध्यक्ष जोन के खिलाफ लगाये गये अन्य आरोपों की विस्तृत जाँच करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.