2008-10-24 15:14:40

उड़ीसा में बेथीकला चर्च कौंसिल के सात सदस्यों ने मानहानि का मामला दायर किया


उड़ीसा में कंधमाल जिला के अंतर्गत बेथीकला चर्च कौंसिल के सात सदस्यों ने हिन्दू जागरण सामख्या के अध्यक्ष अशोक साहू के खिलाफ सिविल जज की अदालत में 50 करोड़ रूपयों का मानहानि मामला दायर किया है। ज्ञात हो कि 6 अक्तूबर को आयोजित प्रेस सम्मेलन में अशोक साहू द्वारा प्रचारित दस्तावेज में कहा गया था कि विहिप नेता स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की ह्त्या की साजिश पास्टोरल कौसिल की बैठक के समय रची गयी थी। श्री साहू ने पुर्व में दावा किया था कि स्वामी सरस्वती को समाप्त करने की योजना बेथीकला चर्च में 25 मई को आयोजित बैठक में की गयी थी जिसमें 17 लोग शामिल हुए थे। ख्रीस्तीय नेताओं ने 8 अक्तूबर को श्री साहू के खिलाफं मानहानि का मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया था। कटक भुवनेश्वर के विकर जेनरल फादर जोसेफ कालाथिल, बेथीकला पल्ली समिति के अध्यक्ष, फादर प्रफुल सबापति और सचिव फादर प्रफुला नायक ने भुवनेश्वर में प्रेस रिपोर्टरों को बताया कि जिन्होंने भी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है उनके विरूद्ध मानहानि करने का नागरिक और आपराधिक मामला दर्ज कराया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.