2008-10-24 15:13:39

इराक में ख्रीस्तीयों को उत्पीड़ित करने का अभियान राजनैतिक रणनीति का हिस्सा


इराक में किरकुक के, खाल्दीयाई रीति के काथलिक धर्माध्यक्ष लुईस साको ने एशिया समाचार सेवा के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व के काथलिकों से इराक में अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय समुदाय की सुरक्षा हेतु सहायता का अपील की है। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीयों को उत्पीड़ित करने का अभियान एक राजनैतिक रणनीति का हिस्सा है। इराकी संसद ने ऐसे कानून को स्वीकृति प्रदान की है जो अल्पसंख्यकों के अधिकारों को मान्यता नहीं प्रदान करती है। इसके परिणामस्वरूप देश में निश्चित रूप से जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यकों का विनाश होगा और ख्रीस्तीयों के पलायन करने की गति तेज होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.