2008-10-23 16:51:33

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा लिखे गये लेखों का पूर्ण संग्रह प्रकाशित करने की तैयारी


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा लिखे गये लेखों का पूर्ण संग्रह प्रकाशित करने की तैयारी से जुड़े धर्माध्यक्ष ने कहा है कि संत पापा के ईशशास्त्र का रहस्य न केवल उनके अनूठे ज्ञान में है बल्कि इस तथ्य में कि वे जिस पर विश्व्स करते हैं उसके अनुसार जीवन भी जीते हैं। जर्मनी के रीजेन्सबुर्ग के धर्माध्यक्ष गेरहार्ड मुलेर ने वाटिकन प्रेस कार्यालय में संत पापा के सम्पूर्ण लेखों के 16 अंकों में प्रकाशित होनेवाले प्रथम अंक का लोकार्पण किया। संत पापा के अप्रकाशित लेखों और अन्य कार्यों का संकलन वाटिकन पब्लिशिंग हाऊस के सहयोग से जर्मन पब्लिशिंग हाऊस हर्डर द्वारा प्रकाशित किया जायेगा। धर्माध्यक्ष मुलेर ने कहा कि जोसेफ रातसिंगर के लेख ईशशास्त्र के वैज्ञानिक ज्ञान को जीवित और जीवंत विश्वास के साथ संयुक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें , संत पेत्रुस के आसन तक पहुँचनेवाले महान ईशशास्त्रियों तथा 20 वीं और 21 वीं सदी के सर्वाधिक महान बुद्धिजीवियों में से एक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.